धनघटा हैसर नगर पंचायत :अध्यक्ष और सभासदों को उपजिलाधिकारी ने दिलाई शपथ धनघटा(संत कबीर नगर) मृत्युंजय शर्मा :बंधन मैरिज हॉल में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित नगर पंचायत हैसर धनघटा अध्यक्ष समेत 18 सभासदों को ईश्वर के नाम सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई।
उपजिलाधिकारी डा.रविंद्र कुमार ने नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि समेत सभासदों में इंदिरा देवी ,मोनी, कृष्ण मुरारी, सीमा चौहान ,मौजी लाल ,नवीन उर्फ राजन पांडेय, जयप्रकाश, अवधेश कसौधन ,शिव कुमार सिंह ,सरोज ,अखिलेश पाठक, शाहजहां, राबिया खातून, रमेशचंद्र, प्रेम नारायण चौधरी, पन्नेलाल, राजेश चौहान, सरोज को शपथ दिलाई।
मुख्यअतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री और विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंशी ने कहा कि भाजपा निचले पायदान से उठाकर गरीबों का विकास करने का काम करती है। अब ट्रिपल इंजन की सरकार से तेजी से विकास होंगा।
भाजपा सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि भाजपा सर्व समाज की पार्टी है और सबका साथ सबका विकास करने का काम करती है। समारोह में क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ,पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ला, इंद्रजीत मिश्रा ,जगदंबा लाल श्रीवास्तव, बद्री यादव ,राम ललित चौधरी, अमर राय, प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष राम मिलन यादव ,विजय बहादुर सिंह, मृत्युंजय शर्मा,नीलमणि, नरेंद्र पांडेय,हेमंत चतुर्वेदी,राजेश चौहान, रामवृक्ष यादव ,साधु यादव ,दिलीप राय, हेमंत चतुर्वेदी, बब्बन शर्मा आदि मौजूद रहे।अंत में अध्यक्ष ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भेदभाव रहित कार्य किए जावेंगे।शपथ लेने बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष समर्थको साथ नगर पंचायत कार्यालय पहुचंकर कार्यभार ग्रहण किया।
समारोह में नहीं आएं विधायक आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में क्षेत्रीय विधायक गणेश चौहान की मौजूदगी न रहने से कार्यकर्ताओं में मायूसी और उपस्थित लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी।