साइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर घायल की उपचार के दौरान मौत मचा हाहाकार
धनघटा(संत कबीर नगर):थाना क्षेत्र अंतर्गत मलौली गांव के पास दुकान से चाय पीकर घर जा रहे साइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार देने से साइकिल सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर बाजार पहुंचाया डाक्टर ने नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया उपचार दौरान मौत हो गई।
क्षेत्र के मलौली गांव महाखरपुर निवासी 55 वर्ष अनिल श्रीवास्तव पुत्र राम बहादुर सोमवार सुबह 8 बजे मलौली चौराहे से चाय पीकर साइकिल से अपने घर जा रहे थे। धनघटा की तरफ से आ रही वाहन ने जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। घायल अवस्था में सीएचसी हैसर बाजार पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिय।उपचार के दौरान मौत हो गई।परिजनों में हाहाकार मच गया।
थानाध्यक्ष जयवर्धन सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।