सिरसी में दो वर्षो से बजट के अभाव में अग्निशमन केंद्र भवन का निर्माण कार्य बंद
धनघटा (संत कबीरनगर)मृत्युंजय शर्मा :तहसील क्षेत्र के सिरसी में चार वर्ष पूर्व अग्निशमन केंद्र भवन का निर्माण शुरू कराया गया था। लेकिन बजट के अभाव में 2 वर्ष से कार्य बंद पड़ा हुआ है।
क्षेत्र के सिरसी में वर्ष 2019 में 7 करोड़ 20 लाख की लागत से अग्निशमन केंद्र भवन का निर्माण पूर्व मंत्री श्रीराम चौहान के प्रयास के बाद शुरू कराया गया था। लोगों को उम्मीद जगी कि अब क्षेत्र में आग लगने की घटनाओं पर अंकुश लगेगा ।अग्निशमन केंद्र बनने बाद आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां उपलब्ध रहेंगी।एक फ्लोर भवन बनकर तैयार होने के बाद कार्य को रोक दिया गया ।निर्माण कार्य को वर्ष 2021में विभाग को पूरा कर भवन हैंडोवर करना था। लेकिन कार्य भवन अधूरा पड़ा हुआ है।क्षेत्रीय शिव प्रकाश राय, सज्जन पांडेय ,झीनक यादव आदि का कहना है हर वर्ष गांवों में आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही नियंत्रण के लिए अग्निशमन केंद्र भवन का निर्माण शुरू कराया गया लेकिन बजट के अभाव में बंद पड़ा हुआ है।दो वर्षो में मेंहगाई भी अधिक बढ़ चुकी है।
उपजिलाधिकारी डा.रविंद्र कुमार ने बताया कि 2 वर्ष से कार्य क्यों बंद पड़ा जानकारी नहीं है पता कर विभाग को पत्र लिखा जाएगा जिससे निर्माण कार्य पूर्ण हो सके।