EVM से नही बैलट पेपर से चुनाव कराएं जाने की मांग: राष्ट्रीय भारतीय अखंड पार्टी
लखनऊ,संवददाता। राष्ट्रीय भारतीय अखंड पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार भोजवाल आजाद ने लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाने की मांग चुनाव आयोग से की है।
भोजवाल सोशियल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा सोमवार को आयोजित जिला इकाई के गठन दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव सर पर है और निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का इस्तीफा देना संदेह के घेरे में आता है।
राष्ट्रीय भारतीय अखण्ड पार्टी ने राष्ट्रपति समेत चुनाव आयोग एवं सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से देश हित में मांग करती है कि 2024 लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग की है।