बेटियों को शिक्षित और सुरक्षित रखने का संदेश:वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल
लखनऊ,संवाददाता:सेण्ट वारिस पब्लिक स्कूल एकता नगर परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने धमाल मचाया। समाजसेवी रघुबर दयाल शुक्ला ने सरस्वती मां के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
गणेश वंदना, सरस्वती वंदना के साथ प्रियांशी,अहम,अंकिता, सोनी,प्रतिज्ञा आदि ने मनमोहक प्रस्तुति दी। स्वागत गीत रिया और नैना द्वारा सोलो डांस अद्विका,रोली -पोली,छोटा बच्चा जान के, टैडी बियर टैडी बियर कविताओं पर नन्हें -मुन्नो ने सभी का मनमोह लिया।शिक्षा के प्रति बच्चो को प्रेरित करने वाला गीत स्कूल चलें हम में आर्यन,आरोही,आयुष आदि समेत इट्स टाइम टू डिस्को गीत पर पृथ्वी,आस्था, गौरवी, अवन्तिका आदि हास्य नाटक में सौरभ,हिमांशु,सपना,भावना आदि।योग को प्रेरित करने वाला नृत्य में नितेश, प्रफुल्ल और आकाश आदि छात्रों ने प्रदर्शन किया।सोशल मीडिया के गुण-दोष दर्शाने वाला नाटक में आभा, नैना, लॉरेस, प्रिंस और आदर्श छात्रों ने खुब तालियां बटोरीं। बेटियों को शिक्षित एवं सुरक्षित रखने का संदेश देते हुए बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ नाटक में वर्तिका और ऑचल का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
कार्यक्रम के प्रतिभागियों एवं शिक्षक स्टाफ विभा, ममता, रिया, विजयलक्ष्मी, आकांक्षा, प्रगति,रिचा, पूजा, अभिषेक ,ऑंकित, एकता, नैन्सीं को सम्मानित किया।