नटखेड़ा रोड में बंदरों के आतंक से परेशान:व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
लखनऊ,संवाददाता:आलम बाग स्थित नटखेड़ा रोड पर बंदरो के उत्पात से कारोबारी परेशान। आए दिन हो रही घटनाएं और लोग दहशत में, बच्चो और महिलाओ को काटने से घायल हो चुकी आतंक से परेशान है। शनिवार को व्यापारियों ने पैदल मार्च करते हुए धरना प्रदर्शन कर उन्हें पकड़वाने के लिए नगर निगम समेत जिला प्रशासन वन विभाग से गुहार लगाई।आलमबाग नटखेड़ा रोड युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष अरोड़ा ने बताया कि बंदर नियमित दुकानों से कपड़ा,अंडा, ब्रेड अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री वस्तुए उठाकर ले जाते मुहल्लावासियों का घरो से बाहर निकलने में डर लगने लगा,घटनाएं बढ़ती जा रही।
विगत दिन जय प्रकाश नगर में एक महिला को बंदर ने दौड़ाया चोटील हो गई।बंदरो को पकड़वाने के साथ व्यापारियों की मांग है नटखेड़ा रोड पर दो लंगूर बंदर भेजे जाएं जिससे कारोबार करने में कोई परेशानी ना आए।
व्यापारियों ने बताया नटखेड़ा रोड पर बढे- बढे पेड़ होने की वजह से डाली इतनी लंबी हो गई कि बंदर झूलते रहते हैं जिनसे घटनाए हो रही।आलमबाग नटखेड़ा रोड चौराहे पर पहुचंकर युवा व्यापार मंडल ने नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया है।
युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष अरोड़ा, वरिष्ठ महामंत्री राजेश बत्रा, महामंत्री उपकार सिंह, महामंत्री राजन सोनकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष तिवारी, उपाध्यक्ष रोहित पंजवानी, संगठन मंत्री रूबल सिंह, ऋषि अटवानी, डा. मोनिका गुप्ता, गोतम नागपाल, विकास अरोड़ा,सचिन सोनकर,नवल अग्रवाल, पवन अरोड़ा, शिवराज भाटिया आदि व्यापारियों ने नाराजगी जताते हुए बंदरों को पकड़वाने के लिए शासन प्रशासन से मांग की है