लाल कुआं वार्ड में स्वास्थ्य एंव जागरूकता शिविर:550 मरीजो का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
लखनऊ,संवाददाता:धन्वन्तरि सेवा न्यास जन जागरूकता उत्थान कल्याण समिति एवं हील फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार को लखनऊ के लाल कुआं वार्ड में संपन्न हुआ।
शिविर में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के सोशल आउटरीच प्रोग्राम से जुड़े डॉक्टर्स, विराट मेडिसिटी हॉस्पिटल के डा.ए.आर. यादव, डा.रिचा, लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट से निर्मला पंत, हरिओम सेवा केंद्र के कमल खन्ना समेत लगभग 35 चिकित्सकों ने सेवाएं दी। शिविर में ब्लड जांच, कैंसर जागरूकता कार्यक्रम,निःशुल्क चश्मा, दवा का वितरण हुआ।इस दौरान 550 मरीजो ने जांच परीक्षण कराते स्वास्थ्य लाभ लिया।
धन्वन्तरि सेवा न्यास अध्यक्ष डा. सूर्यकांत, संरक्षक एवं सुनील ऑटो सेल्स डायरेक्टर सुनील कालरा,डा. नीरज मिश्रा,डा. संजय गुप्ता,डा.शालिनी गुप्ता,डा. विशाल, ललित जोशी, रिंकू विद्यार्थी, लाल सिंह, रविशंकर मिश्रा, अभिषेक पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश अवस्थी,रोहित तिवारी एवं न्यास संयोजक सन्तोष पटेल आदि ने देखभाल की।