पैराडाइज पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल
लखनऊ,संवाददाता: पैराडाइज पब्लिक स्कूल ग्राउंड में सोमवार को वार्षिक उत्सव मनाया।बच्चों में धमाल मचाते हुए मनमोहक झाकियां की प्रस्तुति की। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ।कक्षा 9 की छात्रा साक्षी और स्नेह द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति कर गायन वादन एवं नृत्य कला का संगम देखने को मिला। बच्चो ने देशभक्ति, फ़िल्मी तराने पर डांस, सोशल मीडिया पर आधारित नाटक की प्रस्तुति की।
प्रधानाचार्या आरती गुप्ता ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि विद्यालय में समय समय पर कार्यक्रम कराए जाने से बच्चों में जागृति आती है।उन्होंने खेलकूद के साथ लगन से पठन पाठन के लिए बच्चो को प्रेरित किया।अंगबस्त्र, पुरस्कार व प्रशस्ति देकर बच्चों को सम्मानित करते हुए उन्होंने कालेज परिवार की तरफ से आभार व्यक्त किया।