घर मे मनाया जा रहा जश्न बदला मातम में:बेटे के जन्मदिन पर केक लेने जा रहे पिता की हादसे में मौत,घायल रिश्तेदार रेफर
औरैया,संवाददाता:थाना अछल्दा क्षेत्र के गांव गौतला में रविवार शाम खुशी का माहौल मातम में जब बदल गया।बेटे के जन्म दिन पर बाइक से केक लेने के लिए निकले पिता व रिश्तेदार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी।इसमें पिता की मौत हो गई और रिश्तेदार को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा से उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्विद्यालय सैफई रेफर किया गया।घर में खुशियों की जगह पल भर में चीत्कार मच गई।
थाना अछल्दा क्षेत्र के गौतला गांव निवासी 21 वर्षीय अजय कुमार अपने दो वर्षीय बेटे विवेक का जन्मदिवस मनाने के लिए केक लेने के लिए मुढ़ी गांव निवासी रिश्तेदार चन्दन के साथ रात आठ बजे करीब केक लेने बाइक से अछल्दा आ रहे था। कस्बे से बाहर अछल्दा-महेवा मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के बद्री धाम गेस्ट हाउस के सामने किसी वाहन ने टक्कर मार दी।इससे दोनो बुरी तरह घायल हो गए।एंबुलेंस की सहायता से घायलो को सीएचसी लाया गया।इमरजेंसी में डा.अमरदीप ने अजय कुमार को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने घटना की जानकारी परिजन को दी तो घर में चल रहा जश्न मातम में बदल गया।पत्नी रो रो कर बेहाल हो गई।सीओ अशोक कुमार ने घटनास्थल और हॉस्पीटल पहुचंकर पूछताछ की।