लोकसभा निर्वाचन:पीठासीन और मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण,अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश
कानपुर नगर,(संवाददाता):लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु राजकीय पॉलीटेक्निक में चल रहे 6 दिवसीय प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों (पीओ) और मतदान अधिकारी प्रथम (पी 1) कार्मिकों को चौथे दिन गुरूवार को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पी०पी०टी० के माध्यम से ई०वी०एम०, वी०वी० पैट आदि के संचालन से संबन्धी विस्तार से जानकारी देने के साथ निर्वाचन दौरान प्रमुखतः की जाने वाली त्रुटियों से अवगत कराते हुए निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रशिक्षण के
दौरान ई०वी०एम०,वी०वी०पैट पर हैण्डशॉन प्रशिक्षण भी कराया गया। प्रशिक्षण दौरान प्रथम और द्वितीय पाली में 239 कार्मिक अनुपस्थित रहने वालो के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।