शताब्दी नगर फेस 2अमन एन्क्लेव-डी ब्लॉक में समस्याओं का अंबार:केडीए वीसी और महापौर से मिला प्रतिनिधि मंडल दिया ज्ञापन
*केडीए उपाध्यक्ष और महापौर ने कार्यवाही किये जाने का दिया आश्वासन
कानपुर,संवाददाता:कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शताब्दी नगर फेस 2 में विकसितअमन एन्क्लेव डी ब्लॉक में व्याप्त समस्याओं को लेकर मंगलवार को प्रतिनिधि मंडल प्राधिकरण उपाध्यक्ष मदन सिंह गैब्र्यालोन और महापौर प्रमिला पांडेय से प्रतिनिधि मंडल ने रूबरू होते हुए समस्याओं से सम्बंधी ज्ञापन दिया। उन्होंने समस्याओं का शीघ्र निदान कराने का आश्वस्त किया।
शताब्दी नगर फेस 2 में विकसित अमन एन्क्लेव डी ब्लॉक के निवासी विगत कुछ वर्षों से इस सोसाइटी में निवास कर रहे हैं। प्राधिकरण पर भरोसा रखते हुए इस आशा के साथ इस सोसाइटी में फ्लैट क्रय किये थे।लेकिन केडीए की तरफ से मूलभूत सुविधाएं न मिल पाने से सोसाइटी के वाशिन्दों को असुविधाओं से संघर्ष करना पड़ रहा है।
प्रमुख समस्याओं में:
पेयजल समस्या /ओवर हेड वॉटर टैंक की सफाई न होना, कैंपस में चारों ओर गंदगी का फैलाव, जंगली पेड़ पौधों की काट छांट न होना, नियमित सफाई कर्मियों की नियुक्ति न होना मच्छरों का प्रकोप होने से बीमारी का ख़तरा, अपूर्ण बाउंड्री बॉल /सभी रोड़ों से गेटों का न लगाया जाना, सुरक्षा गार्डो की नियुक्ति न होना,रात्रि समय स्ट्रीट लाइटे व हाई मास्ट लाइट का ना जलना, जलापूर्ति के लिए गड्ढा खोद कर लाइन डाली गई परन्तु ठेकेदार द्वारा गड्ढे को बंद नहीं,नाला खुले पड़े आदि समस्याएं शामिल है।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने समस्याओं का शीघ्र कार्यवाही किये जाने के लिए प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गैब्र्यालोन प्रतिनिधि मंडल से ज्ञापन लेते…..
प्रतिनिधिमंडल में इंद्रजीत सिंह, अरविंद अग्रवाल, दीपक सिंह, दीपक गुप्ता,जितेंद्र कुमार,शफी अंसारी, हाकिम सिंह, विजय चौहान,जितेंद्र कुमार, अरविंद मिश्रा,सचिन मिश्रा आदि।
शासन और प्रशासन को प्रेषित: मुख्यमंत्री लखनऊ,जिलाधिकारी कानपुर नगर,नगर आयुक्त कानपुर नगर,अध्यक्ष यूपी रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण, लखनऊ आदि को ज्ञापन की प्रतियां प्रेषित की गई।
केडीए की उदासीनता:
शताब्दी नगर फेस 2,अमन एंक्लेव डी ब्लाक में प्राधिकरण की उदासीनता के चलते कोई सुविधाएं न होने से अभी भी बड़ी संख्या में फ्लैट अभी भी विक्रित नही हो पा रहे।