स्वच्छता पखवाड़ा:नंदी गुप्ता ने दिलाई शपथ,कूड़ा-करकट अधिक आवाजाही वाले स्थानों की वास्तविक सफाई हो
कानपुर नगर:स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एक अक्टूबर को एक घंटा स्वच्छता के आयोजित कार्यक्रम में गंगा बैराज स्थित मैगी प्वाइंट ग्राम कटरी,शंकरपुर सराय विकास खण्ड कल्याणपुर में श्रमदान कर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश सरकार में मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन,ए0एन0आई0 तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग और प्रभारी मंत्री कानपुर नगर नन्द गोपाल गुप्ता (नंदी) ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री नंदी गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ शहर और गांव बनाने हेतु सार्वजनिक कार्यों को प्रेरित करने के लिए सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान का आहवान करते हुए कहा की बापू जी के लिए उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर एक स्वच्छांजलि होगी।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान का मुख्य फोकस कूड़ा-करकट वाले संवेदनशील क्षेत्रों और अधिक आवाजाही वाले स्थानों पर वास्तविक रूप से सफाई करने पर होगा,ताकि उसके बाद गांव शहर स्वच्छ दिखे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर देश में अभियान चलाया जा रहा है,जिसमें लोग श्रमदान कर रहे है।जब प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता के लिये झाडू उठाया तो लोगो ने उपहास उठाया उडाया लेकिन उससे प्रेरणा लेकर सभी लोगो ने झाडू उठाया और स्वच्छता ही सेवा के लिये श्रमदान कर लोगो ने इस अभियान को जन आन्दोलन बनाया। उन्होंने कहा कि हमारा शहर स्वच्छ हो सुन्दर हो इसके लिये इस अभियान को रूकने नही देना इसको जन आन्दोलन के रूप में आगे बढाते रहना है।
उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
महापौर प्रमिला पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री जी मंशा है कि पूरा देश, प्रदेश, जनपद,गली-मोहल्ला स्वच्छ रहे और वहां के लोग स्वस्थ्य रहे, जिसके लिये यह अभियान चलाया गया। नगर निगम में 207 घण्टे की निरन्तर सफाई का अभियान चलाया जा रहा है जो कल समाप्त होगा। विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जब से देश की बागडोर संभाली तबसे स्वच्छता पर विशेष जोर दिया। और स्वच्छता के लिये अनेको कार्य किये गये हैं लेकिन कोई भी कार्य जन भागीदारी के बिना सम्भव नही है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में सभी की सहभागिता आवश्यक है सभी लोग कचरा मुक्त देश बनाने में श्रमदान कर अपना सहयोग प्रदान करे।
जिलाधिकारी विशाख जी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के लिये यह स्थान इस लिये चुना गया है कि शहर का प्रवेश प्वाइन्ट है।यहां पर गंगा बैराज,वोट क्लब,मैगी पुआइन्ट है। दुकानदारों को जागरूक करने का कार्य करते हुए प्लास्टिक के बर्तन के स्थान पर ऐसी वस्तुओं का प्रयोग करें,जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान न हो।
कार्यक्रम में विधायक सुरेन्द्र मैथानी, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा कमलावती सिंह,महानगर अध्यक्ष भाजपा दीपू पाण्डेय,लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप ओझा,अपर जिलाधिकारी नगर डा.राजेश कुमार,अपर नगर आयुक्त प्रतिपाल सिंह आदि।नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी०एन०ने आभार व्यक्त किया।