कानपुर के समग्र विकास हेतु समीक्षा:केडीए में मकान नक्शा पास कराने की प्रक्रिया को सरल और समयबद्ध बनाया जाए:सतीश महाना
कानपुर,संवाददाता:सर्किट हाउस के सभागार में कानपुर के समग्र विकास हेतु समीक्षा बैठक में विधान सभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सतीश महाना ने कहा कि कानपुर विकास प्राधिकरण में मकान का नक्शा पास कराने की प्रक्रिया को सरल और समयबद्ध बनाया जाए, जिससे भवन स्वामी आसानी से पास करा सकें उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।
समीक्षा बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि रामादेवी से एयरपोर्ट जाने वाली सड़क के दोनों तरफ एयरपोर्ट साइड व एच० ए०एल० साइड में जल भराव व सीवरेज की समस्या हेतु विभागों द्वारा सर्वे कर कार्य योजना तैयार कर समस्या का समाधान करे।
रामादेवी चौराहे पर रोड वाईडिंग इत्यादि का कार्य होना था जो अभी तक प्रारम्भ नहीं हुआ है,सम्बन्धित विभागों द्वारा समन्वय स्थापित कर शीघ्र कार्य प्रारम्भ कराए जाए।
रामादेवी में लगने वाली सब्जी मण्डी को आस-पास स्थान चिन्हित कर शिफ्ट कराये जाने हेतु नगर निगम के अधिकारी ने अवगत कराया कि स्थान का चिन्ह्यांकन कर लिया गया।बरसात के मौसम से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को सम्बन्धित विभागों द्वारा चिन्हित कर कार्ययोजना तैयार कर ली जाए तथा बरसात समाप्त होने के पश्चात प्राथमिकता से उनकी मरम्मत कराई जाए,जिससे लोगों के आवागमन में कोई समस्या उत्पन्न ना हो।
काशीराम शहरी गरीब आवास और आसरा योजना के लाभार्थियों को आवास आवंटन हेतु अवशेष कार्यों को शीघ्र पूरा करें।आवास आवंटित कराया जाये।
केडीए की कॉलोनी जो नगर निगम को हस्तान्तरित नहीं है उनमें नगर निगम व केडीए समन्वय स्थापित कर हस्तान्तरित करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।केस्को द्वारा बांस-बल्लियों में लगे विद्युत तारों का चिन्हांकन कर पोल लगवाकर विद्युत लाइन लगवायी जाए।सैमसी झील के सौन्दर्यीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया अवशेष कार्य प्रगति पर है।
कैन्ट फ्लाई ओवर नीचे क्षतिग्रस्त सर्विस लाइन की शीघ्र मरम्मत करायी जाये,आवागमन में कोई समस्या उत्पन्न न हो।
समीक्षा में महापौर प्रमिला पाण्डेय,मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, जिलाधिकारी विशाख जी०,एम०डी० केस्को सैमुअल पॉल,नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी०एन०,सीडीओ सुधीर कुमार आदि।