कानपुर दवा लेने गया वृद्ध घर नही पहुंचा मोबाइल जा रहा बंद
भर्थना(इटावा)संवाददाता:कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव मुडैना मल्हौसी निवासी वृद्ध शिव नंदन सिंह पांच जनवरी की सुबह कानपुर जाने वाली मेमू पैसेंजर से दवा लेने रिजेंसी हॉस्पीटल दवा लेने गए हुए थे वापस न लौटने पर परिजनों ने तलाश की कोई भी जानकारी न मिलने पर रविवार को कोतवाली में लिखित तहरीर दी गई।
क्षेत्र के गांव मुडैना मल्हौसी निवासी गंगन सिंह पुत्र रंजन सिंह ने कोतवाली पहुचंकर तहरीर देते हुए बताया कि 86 वर्षीय बाबा शिव नंदन सिंह पांच जनवरी को घर से दवा लेने के लिए कानपुर जाने वाली मेमू पैसेंजर से सुबह गए हुए थे। दोपहर 2:25 पर फोन किया था कि राकेश यादव भर्थना वाले मिल गए है इनके साथ ही घर आ जाएंगे।शाम घर नही पहुंचे तो सात बजे फोन लगाया तो नही लगा तब से लगातार बंद जा रहा है और न ही राकेश यादव की जानकारी मिल रही है।पीड़ित नाती गंगन ने कोतवाली पहुचंकर प्रभारी निरीक्षक को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।