नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग,दो बोगियां खाक,सतर्कता से बड़ा हादसा टला
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक,इस हादसे में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है।
इटावा/कानपुर:नई दिल्ली से चलकर दरभंगा जंक्शन जा रही गाड़ी संख्या- 02570 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में इटावा रेलवे स्टेशन से पहले पड़ने वाले सरायभूपत में स्टेशन के पास भीषण आग लग गई।
जानकारी में बताया गया कोच के नीचे लगे सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से आग लगी।ट्रेन की दो कोच जलकर खाक हो गई। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर रेलवे और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है और आग बुझा ली है।
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार,इस हादसे में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ।उन्होंने बताया कि S1 कोच में उस वक्त आग लग गई जब ट्रेन सराय भूपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी।हादसे की भयंकर तस्वीरें सामने आई।गनीमत रही कि इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।समय रहते सभी यात्रियों के ट्रेन से सुरक्षित उतार लिया गया था,जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया है। मौके से आई वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना खतरनाक हो सकता था।ट्रेन में आग लगने के बाद बोगियों से भीषण लपटें उठती दिखी रही हैं।इस हादसे के बाद कई ट्रेनें विलंब हुई है।
