औरैया, संवाददाता। दिल्ली – हावड़ा रेल मार्ग के रेलवे स्टेशन अछल्दा की पूर्वी सिंगल गांव डुहल्ला बंबी के सामने गुरुवार शाम रेलवे ट्रैक पर जा रहा युवक लखनऊ से नई दिल्ली जा रही स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस के इजंन की टक्कर से चीथड़े उड़ गए। लोकोपायलट ने ट्रेंन को प्लेटफार्म तीन पर रोकते हुए स्टेशन मास्टर को बताते हुए जांच पड़ताल बाद गंतव्य को रवाना हुई।
थाना अछल्दा के गांव डुहल्ला बम्बी पुलिया के सामने अप रेलवे पर जा रहा युवक चल रहा था। खेत में काम कर रहे लोगो ने आवाज दी लोकोपायलट ने हॉर्न बजाया पर सुनाई नहीं दिया। शताब्दी के इजंन की टक्कर से उसके चीथड़े उड़ गए। लोकोपायलट ने प्लेटफार्म तीन पर ट्रेंन को खड़ा करके इजंन की जांच पड़ताल के 10 मिंट बाद ट्रेंन गंतव्य को रवाना हुई।
स्टेशन मास्टर को बताया कि रेलवे सुरक्षा बल कांस्टेबल अजय कुमार चौहान और उपनिरीक्षक कमोंद सिंह, उपनिरीक्षक पहलवान सिंह ने फोर्स के साथ पंहुचकर आसपास जानकारी की पहिचान नही हो सकी।
थानाध्यक्ष विनेश कुमार सिंह ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस से करीब 40 वर्षीय युवक की कटकर मौत हुई। शव के चिथड़े उड़ गए जो दूर दूर जा गिरे एकत्रित किया गया नीला पेंट सफेद शर्ट पहने हुए जिसकी पहिचान नही हो सकी। शव को पोस्टमार्टम हाऊस भेजा गया।