औरैया। जिले के अछल्दा क्षेत्र के हरीगंज बाजार में बुधवार सुबह एक मकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में करीब नगदी समेत 70 हजार रुपए का सामान जल कर राख हो गया।
कस्बा निवासी कमलेश कुमारी पत्नी स्व० राम सिंह किसी काम से मकान का दरवाजा बंद करके मोहल्ले में गई थी। इसी बीच किचिन के पास बोर्ड बिजली के तार से शार्ट सर्किट होते ही धुंआ निकलने पर आसपास के लोगो ने केबिल काटकर आग पर काबू पा लिया है। पीड़िता कमलेश कुमारी ने दो मोबाइल 20 हजार की नगदी, एटीएम कार्ड, फर्नीचर , दैनिक उपयोग की वस्तुओं समेत 70 हजार करीब का नुकसान होना बताया है।