मंदिर के गेट का ताला तोड़कर घन्टे,वर्तन दान पात्र से नगदी ले गए चोर
औरैया,संवाददाता:अछल्दा-फफूंद मार्ग पर प्रेम नगर गांव स्थित प्राचीन बजरंगबली मंदिर गेट के चोरों ने रात ताले तोड़कर पंद्रह घन्टे,वर्तन समेत दान पत्र की पेटी का ताला तोड़कर नगदी चोरी कर ले गए है।सुबह पूजा अर्चना करने गए श्रद्धालु ने ताला टूटे देखने पर जानकारी होने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए।
फफूंद मार्ग पेट्रोल पंप के पास बजरंग बली मंदिर गेट के ताले तोड़कर चोर घन्टे, बर्तन दान पत्र का ताला तोड़कर उसमें रखे रुपए रूपय निकाल ले गए।मंदिर में पूजा अर्चना करने आए भक्त ने ताले टूटे होने की जानकारी मोबाइल से सराय बाजार निवासी मंदिर मालिक अशोक कुमार उर्फ लला पोरवाल को दी गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना नही दी क्योंकि कोई सुनवाई नही होती मंदिर से कई बार चोरी हो चुकी है।पुलिस को लिखित देने से कोई पर्दाफाश नही होता है न ही रपट लिखी जाती है।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक शंभू नाथ ने बताया कि मंदिर में चोरी होने की सूचना नही मिली है।
लेखपाल और संत के घर हुई चोरियों का राजफाश नही
कस्बा अछल्दा सराय बाज़ार तिराहा निवासी विशाल बाबू पोरवाल जो अजीतमल तहसील में लेखपाल पद पर तैनात उनके मकान से 17/18 दिसंबर की रात चोरों मकान के स्टोर रूम के कमरों के ताला तोड़ लोहे की अलमारी से सामान चोरी गया लेपटॉप जो तहसील से मिला था उसके अलावा मोबाईल समेत जेवरात,कपडे, बर्तन,नगदी आदि की चोरी हुई थी।
पड़ोस के ही मुहल्ला निवासी संत उदय नारायण शर्मा उर्फ बाबा जी के मकान कमरे के बख्सा में भैस बिक्री का रुपया 47हजार 500 रुपये तथा वर्तन आदि सामान चोरी चला गया था।दोनो चोरियों का मुकदमा दर्ज है।थाना वरिष्ठ उपनिरीक्षक शंभू नाथ चोरियों के खुलासा में तीन टीमें गठित जो साक्ष्य के आधार पर टीमें राजफाश के लिए जुटी है।