जहर खुरानी के शिकार यात्री को अछल्दा स्टेशन पर उतारा गया:शिकोहाबाद स्टेशन पर उतरना था उतारे गए 95 किलोमीटर बाद
औरैया,संवाददाता:टूंडला से चलकर कानपुर जा रही गाड़ी संख्या 04160 स्पेशल मेमू एक्सप्रेस में एक वृद्ध यात्री जहर खुरानी का शिकार हो गया।यात्री आगरा से शिकोहाबाद आ रहा था बेहोशी हालत में देर शाम अछल्दा रेलवे स्टेशन पर मेमू स्पेशल के यात्री कोच से प्लेटफार्म पर उतारा गया।स्टेशन मास्टर की सूचना पर बुलाई गई एंबुलेंस 108 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद मिनी पीजीआई सैफई के लिए रेफर किया गया।पुलिस ने जेब से मिले मोबाइल से उनके परिजनों को अवगत करा दिया है।
स्टेशन मास्टर साम्हों ने आन डियूटी अछल्दा स्टेशन मास्टर अमित को बताया कि मेमू ट्रेंन के दूसरे डिब्बे की सीट पर कोई यात्री बेहोशी हालत में पड़ा है।अछल्दा स्टेशन मास्टर ने आरपीएफ और रेल कर्मी और लोकोपायलट को जानकारी दी। स्टेशन पर ट्रेंन के पहुचंते ही डिब्बे के अंदर सीट पर बेहोशी हालत में पड़े यात्री को प्लेटफार्म पर उतारा गया।सूचना पर पहुची एंबुलेंस से रेलकर्मी और आरपीएफ कांस्टेबल राकेश कुमार सीएचसी लेकर पहुंचे।चिकित्सक डा.गौरव कुमार ने प्राथमिक उपचार करते हुए मिनी पीजीआई सैफई रैफर की।पुलिस ने मोबाइल से सम्पर्क करने पर पुत्र राम कुमार ने उठाया।बताया कि पिता हरी सिंह पुत्र कीरतराम निवासी गांव उरावर मंडवा जिला फिरोजाबाद है जो आगरा बहन की ससुराल गए हुए थे।मैं शिकोहाबाद में रहता हूं पिता जी शिकोहाबाद मेरे घर आ रहे थे जिनको शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरना था।आरपीएफ कांस्टेबल और रेल कर्मी ने बताया कि जहर खुरानी के शिकार वृद्ध यात्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।उनके पास से बैनामा के कागजात मिले है।चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद सैफई रेफर कर दिया।उनके सगे सम्बंधी हॉस्पीटल पहुंच गए।