अछल्दा में श्रद्धाजंलि सभा:सपा संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह को श्रद्धासुमन
औरैया:समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर नवीन गल्ला मंडी नेविलगंज अछल्दा परिसर में श्रद्धांजलि सभा हुई इसमें बड़ी संख्या में पार्टी के लोगो और व्यापारियों ने पहुंच कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर याद किया।
दिवियापुर विधायक प्रदीप यादव ने समाजवादी संस्थापक को गरीब, किसान,अल्पसंख्यकों का मसीहा बताया।नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार रिंटू दुबे,मनोज यादव मिल मालिक,देवेंद्र यादव मिल मालिक,रामवीर यादव ब्लाक अध्यक्ष, जितेंद्र यादव उर्फ लाल जी पूर्व जिपस,प्रशांत यादव विशेष सदस्य जिसपा औरैया,हरी शंकर,अरविंद यादव,नवीन गुप्ता,प्रमोद यादव,दिलीप यादव,बाबा यादव प्रधान,सुभाष यादव डायरेक्टर जिला सहकारी बैंक,पूर्व प्रधान बहीद खान,रामवीर सेंगर,रिंकू यादव,सौरभ यदुवंशी समेत बडी संख्या में पार्टीजनों के साथ गल्ला कारोबारी बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहे।