छठवां राष्ट्रीय पोषण माह:केंद्र पर श्री अन्न के बारे में पोषण गतिविधि की जानकारी डेमो
*पोषाहार से निर्मित व्यजनों का प्रदर्शन डेमो
औरैया,संवाददाता:छठवें राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत सम्पूर्ण पोषण गतिविधि का आयोजन आगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमन चतुर्वेदी के द्वारा विकास खंड अछल्दा के आंगनवाड़ी औतो केंद्र पर किया गया। जिसमे मिलेटस यानी श्री अन्न अर्थात मोटा अनाज के बारे में पोषण रंगोली के माध्यम से दर्शाया गया।गतिविधि में हर माह होने वाली वित्त पोषित गतिविधि का डेमो भी दिखाया।
प्रथम गतिविधि पोषण पोटली गर्भवती की चौरंगी थाली,दूसरी गतिविधि में 6 माह पूर्ण कर चुके बच्चे को अन्नप्राशन संस्कार, तीसरी गतिविधि में हैंड वाश जागरूकता जिसमें स्लोगन सुमन के द्वारा किए जाने वाले स्टेप के बारे में दर्शाया।
चौथी गतिविधि सुपोषण दिवस जिसमे मटकों और डोल के माध्यम से सैम मैम और सामान्य की पहचान बताई।पोषाहार से निर्मित व्यजनों का प्रदर्शन भी हुआ। सहजन से बनने वाले आचार चूरन सब्जी लड्डू इत्यादि के बारे में बताया।

कार्यक्रम में गर्भवती महिलाएं,धात्री महिलाओ,किशोरी बालिका,3 से 6 वर्ष के बच्चों ने प्रतिभाग किया।सहायिका माधुरी प्रतिदिन आगनवाड़ी केंद्र पर बच्चो को नियमित भेजने की अपील अभिभावकों से की।