खेत पर फसल देखने गए किसान पर फायरिंग पैर में मारी गोली,रेफर रायफल बरामद मुकदमा दर्ज
औरैया :थाना अछल्दा क्षेत्र के गांव भीखेपुर में बुधवार सवा दो बजे कृषक खेत पर खड़ी धान की फसल देखने गया था। पुरानी रंजिश के चलते चार आरोपितो समेत तीन अज्ञात हमलावरों ने गाली गलौज कर दी विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की नियत से आठ राउंड फ़ायरिग कर दी।युवक के पैर में गोली लगने से घायल हुए।बीच बचाव में आए चरवाहे को मारपीट कर घायल कर दिया।अवैध देशी रायफल हमलावर से छिनाते हुए पुलिस को सौप दी।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
भीखेपुर गांव निवासी राज कुमार पुत्र रामनरेश ने मुकदमा दर्ज कराया कि मेरा भाई गौरव कुमार खेत पर धान की फसल देखने गया हुआ था। वही पर पहले से ही घात लगाये बैठे थाना फफूंद पूरनपुर गांव निवासी आशीष,रोहित,राहुल पुत्रगण सतेंद्र,अनुज पुत्र नरेंद्र समेत तीन अज्ञात हमलावरों ने घेराबंदी करके मारपीट दौरान अवैध देशी रायफल और तमंचा से फायर कर जान से मारने की नियत से गौरव कुमार के राइट पैर के पंजे साइड गोली लगी।वही पड़ोस खेत में जानवर चरा रहा गांव के अजय ने फायरिंग की आवाज सुनकर दौड़ा तो उसके साथ भी मारपीट कर दी। गौरव और अजय ने मिलकर ने आरोपी के हाथों से अवैध देशी रायफल छीन ली। सूचना पर चीता मोबाइल पर तैनात कांस्टेबल मनोज कुमार ने मौके पर पहुँच कर अवैध राइफल को कब्जा में लेते हुए घायल को गाड़ी से थाना लाने बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।चिकित्सक अमर दीप ने प्राथमिक उपचार बाद जिलाअस्पताल चिचोली रेफर कर दिया।घटनास्थल पर क्राइम इंस्पेक्टर रुद्ध प्रताप त्रिपाठी ने पहुचंकर पूछताछ की है।थानाध्यक्ष मुकेश बाबू ने बताया कि चार नामजद समेत तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया।