रेल पटरी पर लेटकर महांन्दा एक्सप्रेस से युवक ने दी जान,आधार कार्ड और मोबाइल से हुई शिनाख्त औरैया: दिल्ली-हावड़ा रूट के रेलवे स्टेशन अछल्दा पश्चिमी केबिन आउटर सिग्नल निकट रविवार शाम पांच बजे युवक ने रेल पटरी पर लेटकर 15483 महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर युवक ने आत्म हत्या कर ली है।लोकोपायलट ने गाड़ी रोकते हुए इंजन के हाइट बंफर में फंसे लुथड़े निकालते हुए हादसे से स्टेशन मास्टर को बताया। रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय पुलिस फफूंद ने घटनास्थल पर पहुचंकर पेंट आधार कार्ड और राशन कार्ड से जानकारी करते हुए स्वजन को बताया गया।परिजनों के पहुचंते ही कोहराम मच गया।ट्रेक पर शव पड़े होने से ट्रेनें रुकी रही।
रेलवे खंभा नंबर 1117/15 के मध्य अप लाइन शाम 4 बजकर 57 मिनट पर नई दिल्ली की ओर जा रही महानंदा एक्सप्रेस से 25 वर्षीय बंटी पुत्र सत्य नारायण निवासी बेसौली अड्डा थाना अछल्दा ने रेल पटरी पर लेटकर जीवन लीला समाप्त कर ली।शिनाख्त पेंट में पड़े आधार कार्ड और मोबाइल नम्बर से पुलिस ने सम्पर्क किया।
इस सम्बंध में जीआरपी फफूंद चौकी प्रभारी जय किशोर गौतम ने बताया मृतक के जीन्स पेंट में पड़े आधार कार्ड व राशन कार्ड पर लिखे के आधार पर मृतक के भाई शक्ति के नम्बर सूचना दे दी गई है।शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सम्बंध में स्टेशन मास्टर ने बताया घटना के समय रेलवे ट्रेक पर पड़े शव को हटाने तक डाउन लाइन पर आ रही 2398 महाबोधी एक्सप्रेस पांच मिनट और अप लाइन पर 12487 सीमांचल एक्सप्रेस 10 मिनट खड़ी रही।रेलवे ट्रेक से शव हटाकर ट्रेनें गंतव्य को रवाना हुई।
रेल पटरी पर लेटकर महांन्दा एक्सप्रेस से युवक ने दी जान,आधार कार्ड और मोबाइल से हुई शिनाख्त
Also Read - शासन का कठोर निर्णय:चार वर्ष से पीएचसी घसारा नहीं आने वाले चिकित्सक को किया गया बर्खास्त