क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घघाटन:ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे आना चाहिए:रिंटू दुबे
औरैया: विकास खंड अछल्दा क्षेत्र के गांव नगला रामधन के मैदान में देवा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन नवनिर्वाचित चैयरमेन अरुण कुमार दुबे उर्फ रिंटू दुबे ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणांचल में इस तरह के आयोजन से जहाँ युवाओं का शरीर स्वस्थ होता है, वहीं प्रतिभाओं को आगे बढने का अवसर मिलता है। टूर्नामेंट के पहला मैच में घांघरपुर और अछल्दा की टीम के बीच हुआ। अछल्दा ने 49 रन बनाए लेकिन घांघरपुर टीम ने पांच ओवर में 50 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया। उद्घाटन अवसर पर नवनिर्वाचित चैयरमेन अरुण दुबे उर्फ रिंटू दुबे ने कहा कि जिन खिलाड़ियों के बीच खेल की भावना होती है, वह निश्चित तौर पर आगे बढ़ते हैं।खिलाड़ियों से परिचय करने के बाद सम्मान भी हुआ।इस दौरान बब्लू दुबे, मुहम्मद वसीम,गोलू यादव,मनीष कुमार आदि युवा उपस्थित रहे।