शाल ओढाकार पेन देकर गुरुओं का सम्मान,केक काटकर मनाया शिक्षक दिवस
औरैया,संवाददाता:शिक्षक दिवस पर जनपद के इंटर कालेजो और प्राथमिक विद्यालयो में कार्यक्रम आयोजित हुए।कस्बा अछल्दा में गुरुओं को शाल ओढ़ाकर और कलम भेंटकर सम्मानित किया।कंन्हों प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने गुरुजनों के मार्ग दर्शन में केक काटकर उन्हें गिफ़्ट प्रदान कर आशीष प्राप्त किए।
कस्बा अछल्दा के गुलजारी लाल सुखदेवी इंटर कालेज परिसर में डा. सर्व पल्ली राधा कृष्णन की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित प्रबंधक राजेश यादव और प्रधानाचार्य आराधना यादव आदि समेत छात्र छात्राओं ने गुरुओं का माल्यार्पणकर, शाल पहनाकर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य आराधना यादव ने कहा कि शिक्षक समाज में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाते है विधार्थी एकाग्रचित्त होकर विद्यार्जन करेंगे तो भविष्य में सुनहरा अवसर होगा। शिक्षक भावी पीढ़ियों के दिमाग और चरित्र को आकार देकर सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। कन्हों विद्यालय शिक्षिका अनुपम ने कहा कि शिक्षक अपने बच्चों से ज्यादा अपने विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्न होता है।
बच्चे इस देश का भविष्य है आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई अवश्य करे। नन्हे मुन्हे बच्चों का गुरुजनों के प्रति ये आदर सत्कार का भाव देखकर गुरुजन भी भाव विभोर हो उठे।
कस्बा अछल्दा के मार्शल हेराल्ड आफ इंस्टीट्यूट, श्री देहाती इंटर कालेज,श्रीआदर्श इंटर कालेज, कंपोजिट विधालय दिलीपपुर,लक्ष्मी नारायण इंटरनेशनल हाई स्कूल,श्रीराम मेमोरियल इंटर कालेज आदि में कार्यक्रम हुए।
इस मौके पर प्रधानाचार्य राम नरेश, प्रधानाचार्य सुशील तिवारी, प्रबंधक विशाल गुप्ता, प्रबंधक देवेंद्र यादव, प्रबंधक रमेश यादव, कौशलेन्द्र यादव, अमरीश वर्मा, इस्नो देवी राजपूत, ओम चंद्र पोरवाल, अनुपम, प्रशांत गुप्ता, नारायण प्रताप सिंह, आदि शिक्षकों ने बच्चों को आशीष दिए।