●सीओ सदर,खनन निरीक्षक, राजस्व टीम के साथ जांच करने पहुंचे
●पुलिस ने पकड़ी जेसीबी,चालक ट्रैक्टर लेकर भागे
औरैया,संवाददाता:थाना अछल्दा क्षेत्र के गांव में रात को अवैध मिट्टी खनन का कारोबार बड़े पैमाने पर काफी समय से चल रहा शुक्रवार रात आदर्श इंटर कालेज की सेऊपुर-अछल्दा मार्ग पर स्थित जमीन के अलावा कई स्थानों से मिट्टी की अवैध खनन कई दिनों से चल रही थी।
रात बुलडोजर समेत डेढ़ दर्जन करीब ट्रैक्टरों की ट्राली में मिट्टी भरी जाने से गांव का नाला क्षतिग्रस्त और अन्य नुकसान होने के कारण ग्रामीणों के विरोध करने पर भीड़ में किसी ट्रैक्टर चालक ने पथराव करने पर ग्रामीणों ने डायल पुलिस को सूचना दी।
थाना पुलिस के पहुंचने पर चालक ट्रैक्टर ट्राली भगा ले गए। रात को सीओ अशोक कुमार भी पंहुचे। पुलिस ने बुलडोजर को पकड़ लिया है।
मामला पुलिस अधीक्षक चारू निगम की संज्ञान में आने पर पूरे प्रकरण की जांच कराए जाने पर प्रथम दृश्या थानाध्यक्ष अशोक उपाध्याय की कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर अपर पुलिस अधीक्षक को प्रकरण की जांच के आदेश दिए गए।शनिवार दोपहर सदर सीओ महेंद्र प्रताप सिंह,कानून गो,लेखपाल,खनन निरीक्षक,क्राइम प्रभारी आदि ने पहुचंकर जांच पड़ताल की।