विधुत पोल तार में शार्ट सर्किट:खेत में खड़ी झाड़ झंकार में लगी आग दमकल कर्मियों बुझाईऔरैया,संवाददाता:विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते गुरूवार रात 9:40पर विधुत पोल लाइन के तार में शॉर्ट सर्किट होने से
कस्बा अछल्दा के फफूंद मार्ग स्थित गांव प्रेम नगर पेट्रोल पंप के पास खेतों की झाड़ झंकार में आग लग गई ग्रामीण दौड़ पड़े सूचना पर दमकल कर्मियों ने आकर आग पर काबू पाया।गांव के लोग
आए दिन हो रहे शार्ट सर्किट को लेकर विद्युत विभाग में कई बार शिकायत करने के बाद समस्या का हल नहीं हो सका है।प्रेम नगर निवासी गुड्डू यादव के खेत में आग लगने बिजली कीआपूर्ति बंद कराई गई।विधुत टीम पहुंची।थानाध्यक्ष अछल्दा अशोक उपाध्याय पुलिस बल के साथ पहुचें।