सपा को झटका:औरैया पालिकाध्यक्ष अनूप गुप्ता ने साइकिल छोड़ कमल का फूल पकड़ा
औरैया,संवाददाता:नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता ने अपने तमाम समर्थकों के साथ बुधवार को समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है।
कस्बा बाबरपुर में चंद्रशेखर सोनी के आवास पर इटावा लोकसभा सांसद और प्रत्याशी डा.राम शंकर कठेरिया ने पालिकाध्यक्ष अनूप गुप्ता को राम नामी पटिका पहनाकर मुंह मीठा कराते हुए पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय,स्वदेश प्रकाश पोरवाल, चेयरमैन इंदू गुप्ता,पूर्व चेयरमैन रानी पोरवाल,पूर्व चेयरमैन मदन पोरवाल आदि बड़ी संख्या में पार्टीजन मौजूद रहे।
वैसे तो पिछले माह ही औरैया पालिकाध्यक्ष के भाजपा में शामिल होने की जोरदारी से चर्चाएं थी लेकिन उन पर आज विराम लग गया।