सांसद पुत्र दिव्यांश कठेरिया का पैदल रोड़ शो:पार्टीजनों के साथ जनसंपर्क कर मांगे वोट
औरैया,संवाददाता, (प्रधुम्न पोरवाल) :इटावा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और सांसद डा.राम शंकर कठेरिया के समर्थन उनके सुपुत्र दिव्यांश कठेरिया ने शनिवार को गाजे बाजो पार्टी जनों के साथ कस्बा अछल्दा के प्रमुख मार्गो से अहनैया नदी तक पैदल रोड़ शो में जनसंपर्क कर नगरवासियों से वोट की अपील की।
पैदल रोड़ शो हरीगंज बाजार,फफूंद रोड़,ब्लाक चौराहा, सराय बाजार,लोहा मंडी,स्टेशन बाजार,नहर बाजार,नेविलगंज अहनैया नदी तक हाथ जोड़कर वोट मांगे। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राज वर्धन सिंह गौर,ब्लाक प्रमुख शरद सिंह राना,पूर्व चेयरमैन राजेश कुमार पोरवाल,सरनाम सिंह शाक्य ,पूर्व मंडल अध्यक्ष अमित दुबे,पूर्व जिपस सुधीर यादव उर्फ कल्लू,गौरवश्रीवास्तव,अमित तोमर,पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सेंगर,ईशु मिश्रा,प्रधान अवनीश ठाकुर ,शिवेन्द्र सेंगर ,बृजेन्द्र सेंगर आदि बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस बीच कई स्थानों पर समर्थकों ने स्वागत किया।