धार्मिक अनुष्ठान के साथ स्व०सत्यवीर सिंह”बाबू जी” स्मृति में निर्मित स्मारक पार्क का लोकार्पण
● राजनैतिक दलों के नेताओं पार्टीजनों ने मूर्ति पर फूल मालाएं अर्पित कर किया नमन
औरैया,संवाददाता:विधूना तहसील क्षेत्र के गांव मुग्गपुर निवासी सेवा निर्वत शिक्षक स्व०सत्यवीर सिंह यादव उर्फ बाबूजी की पांचवी पुण्यतिथि पर स्मृति में बनाए गए स्मारक पार्क और मूर्ति का अनावरण वैदिक रीति मंत्रोच्चरण हवन पूजन के साथ हुआ।
गांव में दो दिनों से चल रहे धार्मिक अनुष्ठान में यज्ञाचार्य पंडित महेश चंद्र पांडेय उनके सहयोगी सौरभ पांडेय, हरिओम पांडेय ने विधि विधान से हवन पूजन करावते हुए यज्ञ संपन्न कराने बाद।आचार्य ने दिवंगत की पत्नी ज्ञान श्री यादव,जेष्ठ पुत्र मिल मालिक देवेंद्र कुमार सिंह यादव ,पूर्व जिलापंचायत सदस्य जितेंद्र यादव उर्फ लाल जी यादव, सतेंद्र यादव,रामेंद्र यादव आदि परिजनों ने मूर्ति का अनावरण करते हुए उन्हें नमन किया।
इस मौके पर जीएम चीनी मिल बिजनोर सुखवीर सिंह यादव, विधायक प्रदीप यादव ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह राजावत,नगर पालिका अध्यक्ष भर्थना अजय कुमार यादव उर्फ गुल्लू ,नगर पंचायत चेयरमैन अरूण कुमार दुबे रिंटू,मिल मालिक बृजेश दीक्षित,मिल मालिक मनोज यादव,ब्लाक प्रमुख शरद सिंह राना ,पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश यादव ,पुष्पेंद्र यादव ,रनवीर यादव प्रधान ,प्रधुम्न पोरवाल पत्रकार ,अरविंद यादव ,नवीन गुप्ता संजीव यादव,अरविंद सेंगर,मिनी यादव,प्रशांत यादव,सुभाष यादव,अमरीश यादव,कल्लू यादव,सुखलेश यादव,रामवीर सेंगर,संतोष यादव,गुड्डू यादव,जितेंद्र यादव,अनिल कुमार, प्रमोद पोरवाल,रमेश यादव प्रबंधक आदि व्यापारियों समेत तमाम राजनैतिक दलों के नेताओं पार्टीजनों आदि लोगो ने पहुचंकर बाबू जी की मूर्ति पर फूल मालाएं अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।विशाल भंडारा की शुरुआत संत समाज ने की जो देर रात तक चलता रहा।