गलत दिशा से आ रही बस और ट्राला की टक्करःहादसे में 24 लोग घायल,कानपुर से आगरा बेटी की शादी में जा रहे थे
औरैया,संवाददाता:अजीतमल कोतवाली थाना क्षेत्र के भीखेपुर के पास गुरूवार को एक गलत दिशा में आ रही एक तेज रफ्तार बस सामने से आ रहे ट्राला से जा टकराई।जिससे बस में सवार 24 लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया। जहां पर सभी का उपचार जारी है।पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने मौके पर पहुचंकर जांच पड़ताल की
कानपुर शहर के शिव कटरा चकेरी रामा देवी निवासी चंद्र शेखर वर्मा की पुत्री प्रगति उर्फ सोना की शादी आज आगरा में होनी है। परिवार के सभी लोग बस से आगरा जा रहे थे।गांव मिहोली के पास चालक ने एनएच-19 से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वें पहुचंकर दिशा भटक जाने पर गलत साइड आगरा जाने के लिए चल दिया।हाइवे पर कट न मिलने पर सही दिशा मार्ग पर जाने के लिए अंडर पास से ना जाकर भीखेपुर के पास ओबरब्रिज पहुचंते ही कृषि यंत्रों से लोड ट्राला कानपुर की ओर जाते समय गलत दिशा से आ रही बस से टकरा जाने से बस घिसटती हुई चली जाने से अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।ट्राला पलटते चालक भाग निकला।कुल 35 लोग सवार थे।चीख पुकार सुन आसपास लोगो समेत पुलिस बल ने मौके पर पहुचंकर घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी अजीतमल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद 12 गंभीर
घायलों को लाला लाजपतराय हैलट कानपुर रेफर किया गया।मौके पर सीओ राम मोहन शर्मा,कोतवाल राज कुमार सिंह फोर्स के साथ मदद में दिखे।