आस्था और उमंग संग किया नवसंवत्सर का अभिनंदन:श्रीराम और धर्मराज यूधिष्टर का राज्याभिषेक हुआ
औरैया,संवाददाता:नवसंवत्सर 2081 के स्वागत व अभिनंदन का उल्लास व उमंग की झलक दिखाई पड़ी।कस्बा अछल्दा के नहर कोठी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की श्री राम शाखा पर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा भारतीय नव वर्ष पर स्वयं सेवकों ने नूतन वर्ष मनाया।
संघ संस्थापक डा. केशवराम बलराम हेडगेवार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया।जिला संघचालक रणबीर यादव ने हिंदू नवबर्ष के बारे में बताया कि आज के दिन ब्रह्मा जी ने स्रष्टी की रचना की थी और आज के दिन श्री रामचंद्र और धर्मराज यूधिष्टर का राज्याभिषेक हुआ था नवरात्रि प्रारंभ हो रही हैं सभी के घरों में पूजा पाठ हो रहें हैं मौसम बदल रहा है किसानों की फसल तैयार खडी है यानी चारों तरफ खुशियां ही खुशियां है इस लिए हिंदू नूतन वर्ष की शुरुआत है।
कार्यक्रम में जिला गौ सेवा प्रमुख राघवेंद्र,जिला विद्यार्थी प्रमुख हिमांशु खंड प्रचारक सुदीप,श्याम मनोहर,भुवनेश त्रिपाठी, रजनीश, प्रशांत शुक्ला,उपेंद्र शुक्ला, राज, अर्पित, रामजी, आदि स्वयं सेवक उपस्थित रहे।