रेलवे ट्रेक पार करते मालगाड़ी की चपेट में आए वृद्ध के हो गए दो टुकड़े
औरैया,संवाददाता:डेडीकेटेड फ्रंट कॉरीडोर डोर के न्यू अछल्दा रेलवे स्टेशन के मध्य डाउन ट्रेक पार कर रहा वृद्ध मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई।लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को बताया।सीओ ने घटना स्थल पर पहुचंकर जांच पड़ताल कर आसपास के ग्रामीण पंहुचने पर शिनाख्त हो गई। गांव रामपुर कुंवर निवासी 72 वर्ष जाफर अली नियमित तरह से घर से टहलने के लिए निकले रेलवे ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में रविवार सुबह8:30 बजे आने पर मौत हो गई।लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को बताया।अछल्दा थाना से अपराध निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ने फोर्स के साथ पहुचंकर उच्चाधिकारियों को बताया।क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने पहुंचकर जांच पड़ताल की पर शिनाख्त न होने पर पंचनामा भरकर मोर्चरी भेजकर शव रखवा दिया गया।वृद्ध के घर न पहुचंने पर पता लगाया गया।परिजन थाना पहुंचे फोटो देखकर नाती आमीन अलीआदि ने पहिचान की।