बूथ स्तर पर मजबूती से काम करें कार्यकर्ता:सांसद डा.राम शंकर
*सांसद ने विचार विमर्श कर कार्यकर्ताओ को दिए निर्देश
*कस्बा अछल्दा में जगह- जगह स्वागत सम्मान
औरैया,संवाददाता:इटावा लोक सभा सीट से भाजपा सांसद डा. राम शंकर कठेरिया को दोबारा प्रत्याशी बनाया गया।सोमवार को अछल्दा कस्बा में कई स्थानों पर स्वागत हुआ। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर निर्देश दिए।
सराय बाजार स्थित पूर्व चेयरमैन राजेश पोरवाल के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओ समेत वैश्य समुदाय के लोगो ने माल्यर्पण किया।इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से बातचीत की।कार्यकर्ताओ से कुशल क्षेम लेते हुए मजबूती से बूथ स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए।सांसद पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्याम बाबू शर्मा का सम्मान करते …. दौरान पार्टी जिलामंत्री कौशल राजपूत,श्याम बाबू शर्मा,मंडल अध्यक्ष राज वर्धन सिंह,ब्लाक प्रमुख शरद सिंह राना ,पूर्व चेयरमैन राजेश पोरवाल,किसान मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रभान सिंह चौहान ,सुधीर कुमार दोहरे,नगेंद्र सेंगर,ओमकार कठेरिया,रिंकू तोमर,नगेंद्र सेंगर आदि बड़ी संख्या में पार्टीजन मौजूद रहे।
मुहल्ला नेविलगंज निवासी उत्कर्ष उर्फ अजीत गुप्ता के आवास पर सांसद ने पहुचंकर पार्टीजनों के साथ बातचीत की।इस दौरान सांसद का ब्लाक प्रमुख शरद सिंह राना,मुन्नू गुप्ता,अजीत गुप्ता,आसुतोष गौर,लालमन यादव प्रधान आदि पार्टी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया।अजीत गुप्ता ने शनिवार को लखनऊ में भाजपा की सदस्यता ली थी।
नहर बाजार में पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सेंगर ,मीनू,बउआ त्रिपाठी,आदि पार्टीजनों ने स्वागत किया।पुराना अछल्दा ,हरीगंज बाजार आदि में स्वागत हुआ।