तीन दिवसीय मेला शुरू:गुवांरी मनकामेश्वर मंदिर जलाभिषेक भक्तों का तांता,शिवालयों में हर हर महादेव
औरैया,संवाददाता:विकास खंड अछल्दा के गांव गुवांरी की गढ़ी स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ मनकामेश्वर महाराज मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व पर तीन दिवसीय मेला शुक्रवार से लगा।मनोकामनाएं पूर्ण होने वाले भक्तों ने झंडा प्रसाद चढ़ाकर कतार में खड़े हो दर्शन किए।श्रंगीरामपुर से गंगा जल लेकर पहुंचे कावड़ियों ने मनकामेश्वर की मूर्ति पर जलाभिषेक किया।
ग्राम प्रधान रूचि शाक्या ने पूजा अर्चना करते मेला की व्यवस्था की जानकारी ली।मंदिर महंत शिवपाल भदौरिया ने बताया कि हर वर्ष की तरह तीन दिवसीय मेला शुरू हुआ।पर्व पर भक्त झंडा प्रसाद चढ़ाने आते है जिनकी मनोकामना पूर्ण होती है।
व्यवस्था की देखभाल में महंत शिव पाल भदौरिया,कमलेश द्विवेदी,राघवेंद्र प्रताप सिंह,बदन लाल शाक्य,सुशील शाक्य प्रधान पति,हरकिशन प्रजापति,राजेन्द्र प्रजापति,हरीश श्रीवास्तव,राकेश दुबे,नरेश प्रजापति,दयाराम, गुड्डन,सुरेश सिंह ,डा.सर्वेश शाक्य , चंद्रपाल भदौरिया आदि है।कस्बा के शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ रही।घसारा गांव के शिव का मंदिर और कस्बा मुहल्ला सराय बाजार स्थित प्राचीन पंचमुखी शिव मंदिर पर अखंड पाठ का समापन हुआ भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।मंदिरों के पास पूजा सामग्री और फूलों की खूब बिक्री हुई।शिवालय हर हर महादेव के जयकारे से गूंजते रहे।