शिव मंदिर खुमानपुर:श्रीकृष्ण ने अत्याचारी कंस का वध कर पृथ्वी को अत्याचार से मुक्त किया
औरैया,संवाददाता:विकास खंड अछल्दा के गांव खुमानपुर स्थित शिव मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान उत्सव में वृंदावन धाम से पधारे भगवताचार्य अवधेश नारायण शास्त्री ने पांचवे दिन को वामन अवतार, श्रीकृष्ण जन्म की कथा एवं नंदोत्सव का वर्णन किया गया।श्रीकृष्ण जन्म की कथा का वर्णन करते हुए महाराज ने बताया कि कंस की कारागार में वासुदेव- देवकी के भादो मास की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। उनका लालन-पालन नंदबाबा के घर में हुआ था।इसलिए नंदगांव में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। श्रीकृष्ण ने अत्याचारी कंस का वध करके पृथ्वी को अत्याचार से मुक्त किया और अपने माता-पिता को कारागार से छुड़वाया।
परीक्षित मान सिंह यादव,मिल मालिक मनोज यादव,विवेक यादव, चेयरमैन बकेबर,अरूण दुबे रिंटू चेयरमैन अछल्दा,पूर्व चेयरमैन राजेश पोरवाल,फिरोज खान , सुभाष यादव,अरविंद यादव उर्फ बड़े,पीयूष यादव,शैलेन्द्र यादव,सिंटू यादव ,जयवीर यादव,सत्यवीर यादव लोकोपायलट,शिक्षक गणेश यादव ,ओपी यादव,राजवीर यादव आदि ने आरती उतारी।कृष्ण जन्म की खुशी में पंडाल को सजाकर माखन मिश्री का प्रसाद वितरण किया गया तथा भक्तों ने नाच कूदकर नंदोत्सव मनाया।कथा श्रवण करने आस पास गांवो के भक्त बड़ी संख्या में पहुंच रहे।