शिव मंदिर खुमानपुर:सत्य वचनों पर चलने वाला मनुष्य
भव सागर पार करता:अवधेश शास्त्री
भगवताचार्य पंडित अवधेश नारायण शास्त्री कथा सुनाते
औरैया,संवाददाता:विकास खंड अछल्दा के गांव खुमानपुर शिव मंदिर परिसर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन भगवताचार्य अवधेश नारायण शास्त्री ने राजा हरीशचन्द्र की कथा सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
कथा पंडाल में भगवताचार्य पंडित अवधेश नारायण शास्त्री ने भजन सुनाते हुए कहा कि सत्य वचन बोलने वाले कडुवा माने जाते लेकिन जीत उसी की होती।
भगवताचार्य ने सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र की कथा का श्रवण कराते हुए कहा कि जब भी सत्य की कही चर्चा की जाएगी तो महाराजा हरिश्चन्द्र का नाम जरूर लिया जाता। सूर्यवंशी सत्यव्रत के पुत्र राजा हरिश्चंद्र जिन्हें उनकी सत्यनिष्ठा के लिए आज भी जाना जाता उनके सत्य के प्रति निष्ठा उनके सैकड़ों साल बाद भी सत्य का प्रतीक बनी हुई है। इनका युग त्रेता माना जाता है। राजा हरिश्चंद्र अयोध्या के प्रसिद्ध सूर्यवंशी राजा था जो सत्यव्रत के पुत्र थे। ये अपनी सत्यनिष्ठा के लिए अद्वितीय हैं और इसके लिए इन्हें अनेक कष्ट सहने पड़े।ये बहुत दिनों तक पुत्रहीन रहे पर अंत में अपने कुलगुरु वशिष्ठ के उपदेश से इन्होंने वरुणदेव की उपासना की तो इस शर्त पर उन्हे एक पुत्र जन्मा पुत्र का नाम रोहिताश रखा गया और जब राजा ने वरुण के कई बार आने पर भी अपनी प्रतिज्ञा पूरी न की तो उन्होंने हरिश्चंद्र को जलोदर रोग होने का शाप दे दिया।
शिव मंदिर पर कथा का श्रवण करते संत परीक्षित मान सिंह यादव मुनीम,पत्नी मिथलेश यादव,चमन यादव, सुखराम,श्याम सुंदर,सत्यवीर यादव लोकोपायलट,राजेश यादव लाला, कमल सिंह,ओ०पी० यादव,अरविंद यादव बड़े,प्रधान रामवीर यादव,रिंकू यादव,राजवीर यादव आदि ने आरती उतारी।मंदिर में यज्ञ दौरान पूजा अर्चना कार्यक्रम। कथा का श्रवण करते श्रद्धालुजन आयोजक गणेश यादव ने बताया कि कथा दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक,शाम सात से समय भजन कीर्तन में सत्संग का लाभ प्राप्त करे।