रंजिशन सरसों की फसल में लगाई गई आग,पुलिस कर रही जांचऔरैया,संवाददाता:थाना अछल्दा क्षेत्र के गांव मुनागंज में बुधवार दोपहर एक खेत में तीन बीघा खड़ी सरसों की फसल में आग रंजिशन के चलते चार आरोपियों ने आग लगा दी।आग की उठी लपटे देख पास के खेतो पर काम कर रहे किसानो ने दौड़कर पानी डालकर आग बुझाई लगभग 24 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।पुलिस मामलें की जांच कर रही है।
गांव मुनागंज निवासिनी मीना देवी पत्नी राम सेवक ने गुरूवार को थाना पहुचंकर लिखित तहरीर दी।गांव के चार आरोपितों ने एक राय होकर खेत में खड़ी तैयार सरसों की फसल में आग लगा देने से 24 हजार रुपए का नुकसान होना बताया।
आरोपितों को आग लगाते हुए परिजनों ने देखा।थानाध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है।