राजफाश के लिए जुटी पुलिस:सेवानिवृत्त शिक्षक के घर से नकदी व जेवरात चोरी
औरैया,संवाददाता:सेवानिवृत्त शिक्षक के मकान में कमरों के ताले तोड़ कर चोर नकदी, जेवरात आदि सामान चोरी कर ले गए। शनिवार सुबह परिजन को जानकारी हो सकी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की।
अछल्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा अछल्दा मुहल्ला नेविलगंज निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक बदन लाल शाक्य शुक्रवार को अपने पैतृक गांव गुवांरी चले गए थे। मकान में बेटा संजय शाक्य, पत्नी सरिता देवी व बच्चों के साथ भूतल पर बने कमरे में था। शनिवार सुबह छह बजे सरिता मकान में पीछे बने कमरे में गईं। वहां कमरे की कुंडी खुली थी। इस पर उसे शक हुआ। उसने जीने में जाकर देखा तो उसके दरवाजे की कुंडी टूटी थी।इस पर वह छत पर गई। वहां कमरे के ताले टूटे पड़े थे।कमरे में रखी अलमारी व बक्सों को सामान बिखरा पड़ा था।जानकारी पर सीओ अशोक कुमार सिंह,थानाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव,क्राइम इंस्पेक्टर विकास कुमार जादौन,कस्बा प्रभारी सुरेश चंद्र ने फोर्स के साथ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। संजय ने बताया कि चोर 20 हजार रुपये, सोने की अंगूठी, सलाई, चांदी का दीपक आदि सामान निकाल ले गए हैं।बताया कि करीब 1.20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
सीओ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।