जिस पंचायत की बूथ से जीतेंगे उसमें विकास कार्य करवाने का भरोसा:सांसद डा.राम शंकर
●भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी प्रियांशु दत्त द्विवेदी ने दिए चुनावी टिप्स
औरैया,संवाददाता :कस्बा अछल्दा-नेविलगंज में भारतीय जनता पार्टी के आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में ग्राम प्रधानों,बीडीसी सदस्यों,राशन डीलर,पार्टीजनों कोसंबोधित करते हुए लोक सभा सांसद डा.राम शंकर कठेरिया ने कहा विकास खंड अछल्दा की जिस ग्राम पंचायत बूथ से जीतेंगे उस पंचायत में लाखों रुपयों के विकास कार्य अपनी निधि से आगे करवाने का भरोसा दिया।पार्टीजनों को बूथ संभालने की बात कही।
भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी प्रियांशु दत्त द्विवेदी ने मोदी की गारंटी की योजनाओं की बात कहते हुए बूथ की जिम्मेदारी पर जानकारी दी।
ब्लाक प्रमुख शरद कुमार सिंह राना ने मुख्यअतिथियो को पगड़ी
पहनाकर माल्यार्ण कर सम्मान किया।जिलामहामंत्री कौशल राजपूत,हरिओम राजपूत,जितेंद्र सेंगर,सरनाम सिंह शाक्य समेत पार्टी जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। ●मंडल अध्यक्ष और पूर्व चेयरमैन के आवास पर हुआ स्वागतकस्बा अछल्दा के मुहल्ला नहर बाजार स्थित बड़ी हवेली भाजपा मंडल अध्यक्ष राज वर्धन सिंह गौर और सराय बाजार स्थित पूर्व चेयरमैन राजेश पोरवाल के आवास पर भाजपा युवा प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी प्रियांशु दत्त द्विवेदी का पार्टीजनों ने स्वागत किया।इस दौरान उन्होंने पार्टी जनों के साथ बैठक कर चुनावी टिप्स दिए।
पूर्व चेयरमैन राजेश पोरवाल,मंडल अध्यक्ष राज वर्धन सिंह,प्रसन्ना सिंह गौर,गौरव श्रीवास्तव,सम्राट श्रीवास्तव,वीपी सिंह,सुधीर कुमार दोहरे आदि पार्टी जनों ने स्वागत किया।कस्बा के फफूंद रोड़ पेट्रोल पंप के पास बड़ी संख्या में पार्टीजनों ने सासंद और एमएलसी का स्वागत किया।