हर मंडल पर कमल का फूल:मंडल अध्यक्षों के आवास पर जाकर दिए लोस चुनाव जीतने के गुरू मंत्र
*मंडल अध्यक्ष अपने मंडल को लोकसभा क्षेत्र समझकर काम करे:नीरज चतुर्वेदी अछल्दा मंडल पर लोकसभा चुनाव प्रभारी पार्टीजनों के साथ
औरैया,संवाददाता:भाजपा के हर मंडल अध्यक्ष को अपने मंडल को लोकसभा क्षेत्र समझकर काम करना चाहिए।चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ाने और सभी सीटे जीतने के लिए बूथ स्तर पर मेंहनत करना जरूरी है।जन जन तक सरकार की उपलब्धियां जाकर बताए।
इटावा लोकसभा चुनाव प्रभारी एवं पूर्व विधायक नीरज चतुर्वेदी ने लोकसभा संयोजक रजनीश पांडेय,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता के साथ विधानसभा दिबियापुर और औरैया के सभी मंडल अध्यक्षो के आवास पर जाकर इटावा लोकसभा सीट के कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के गुरु मंत्र दिए।उन्होंने कहा कि आज हर कोई यह जानने में जुटा है कि लोकसभा सीट पर प्रत्याशी कौन होगा।कमल का फूल ही हर मंडल पर अपना प्रत्याशी है। मुख्यमंत्री ने नारा दिया… यही समय है सही समय है, आपकी बार 400 पार। इसको ध्यान में रखकर चुनावी मैदान में उतर जाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर देश को मजबूत करें।
दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के दिबियापुर,फफूंद,अछल्दा,बल्लापुर और औरैया विधानसभा क्षेत्र के औरैया नगर,औरैया देहात, मुरादगंज,अजीतमल मंडल अध्यक्ष के आवास पर मंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक जानकारी ली।
लोकसभा प्रभारी नीरज चतुर्वेदी ने कहा कि इस बार हमें जीत का दायरा बढ़ाना है। इसके लिए मंडल अध्यक्ष,मंडल प्रभारी मंडल टीम के साथ कार्ययोजना बनाएं। मंडल कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता के बीच जाएं और मोदी की गारंटी की बात करें। इस बार 370 भाजपा व 400 एनडीए पार ले जाने की हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अब अधिक वक्त नहीं बचा है। मार्च में किसी भी समय आचार संहिता लागू हो सकती है। जनता को बताएं कि आपके लिए बेहतर योजनाएं चल रही है।पार्टी में सक्रिय रहकर कार्य करे।पार्टी के साथ भितरघात करने वालो को खामियाजा मिलेगा। कार्यकर्ताओं को पीएम की जीत का संकल्प दिलाया: चुनाव प्रभारी चतुर्वेदी ने कहा कि इटावा लोकसभा क्षेत्र के दो विधानसभा औरैया ,दिबियापुर विधानसभा सीटें आती हैं। इन सीटों की जिम्मेदारी मुझे दी गई है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब तीसरी बार जीत की माला पहनें तो इस माला में इटावा लोकसभा सीट का कमल का फूल जरूर हो। यह सब आसानी से हासिल किया जा सकता है। बस आपको मेहनत से जुटने की जरुरत है।दूसरे दलों के जो लोग पार्टी में शामिल हुए उन्हें भी पार्टी के काम में लगाया जाए।
इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत,लोकसभा विस्तारक अतुल मिश्रा,लोकसभा क्षेत्र के सह संयोजक राकेश पाल,दिबियापुर विधानसभा प्रभारी महेन्द्र मिश्रा,ओरैया विधानसभा प्रभारी शिववीर सिंह भदौरिया,पूर्व जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा,दिवियापुर व ओरैया के विस्तारक के अलावा अछल्दा मंडल अध्यक्ष राजवर्धन सिंह गौर,शिवेंद्र सिंह,गोविंद मिश्रा,जगमोहन सिंह चौहान,अरविंद सिंह सेंगर,मान सिंह राजपूत,राम जी बाजपेई ,इंद्रपाल सिंह, जिला महामंत्री कौशल राजपूत, मुरादगंज मंडल प्रभारी आसाराम राजपूत,अजीतमल मंडल प्रभारी ऋषि पांडेय,अछल्दा मंडल प्रभारी प्रेम गुप्ता,पंचायत प्रकोष्ठ जिला संयोजक आदि। अछल्दा में सम्मान: कस्बा के नहर बाजार बडी हवेली पर मंडल अध्यक्ष राजवर्धन सिंह गौर ने लोस चुनाव प्रभारी और पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत आदि पार्टी के जिलास्तरीय पदाधिकारियों को सम्मानित किया।पार्टी के श्याम बाबू शर्मा,पूर्व चेयरमैन राजेश पोरवाल , प्रसन्ना सिंह गौर,किसान मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रभान सिंह चौहान,प्रधान अवनीश ठाकुर,प्रशांत शुक्ला,अमित तोमर,सम्राट श्रीवास्तव आदि।