आचार सहिंता का पाठ:पुलिस ने डीजे को बंद कराकर रंग अबीर गुलाल की होली खेलने की सलाह
औरैया,संवाददाता:लोक सभा चुनाव के चलते होली पर्व शांति तरीके से सकुशल संपन्न कराने के लिए सोमवार को थाना अछल्दा क्षेत्र में पुलिस मुस्तेद दिखी।
कस्बा के स्टेशन बाजार समेत कई स्थानों पर युवा वर्ग होली पर रंग डालकर डीजे बजाकर डांस कर रहे थे।कस्वा इंचार्ज सुरेश कुमार ,चीता मोबाइल कांस्टेबल मनोज कुमार आदि ने युवाओं को आचार सहिंता का पाठ पढ़ाते हुए डीजे को बंद कराकर रंग अबीर गुलाल की होली खेलने की सलाह दी।