सराफा कारोबारी के अपहृत बेटे का शव ट्राली बैग से बरामद:पुलिस और अपहरणकर्ता बदमाशों के बीच मुठभेड
●पड़ोसी से सात साल पहले नाली विवाद की रंजिश बताई जा रही
औरैया,संवाददाता :थाना एरवाकटरा क्षेत्र के उमरैन से सराफा कारोबारी के इकलौते बेटे का पड़ोसी की साजिश के तरह बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार घर से खेलने के लिए निकले 12 वर्षीय बेटे का बाइक सवार बदमाशों ने उस समय अपहरण कर लिया जब वह दोस्तों के साथ क्रिक्रेट खेल रहा था।उसके घर न पहुंचने पर परिजन खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। पुलिस ने 23 /24 मार्च की रात मुकदमा दर्ज कर संदिग्धों को हिरासत में लिया है।पुलिस ने गांव के जिस युवक को पकड़ा है, वह दो दिन पहले बाजार में एक दुकानदार से बड़ा बैग मांग रहा था। इस आधार पर पुलिस ने बाहरी जनपदों को सूचना देकर नोयडा टीम पुलिस की टीमो ने नेटवर्क से कार को बरामद करते हुए तलाशी में सफेद रंग वाहन में रखें ट्राली बैग से बेटे का शव बरामद किया।पुलिस टीमों ने बेटे को सुरक्षित बरामद करने में बड़ी तेजी से कार्य किया पर सफलता न मिल सकी। और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में आधा दर्जन करीब अपहरणकर्ता को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया।घायल अपहरणकर्ताओं का उपचार चल रहा पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने पहुचंकर पूछताछ की।
गांव उमरैन निवासी सर्राफ शकील अहमद की गांव स्थित बाजार में सराफा की दुकान है। उनका 12 वर्षीय बेटा सुव्हान शनिवार को खाना खाने के बाद दोपहर करीब दो बजे घर से 500 मीटर दूरी पर दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और उसे बाइक में बैठा कर ले गए। देर शाम तक बेटे के न पहुंचने पर परिजन ने खोजबीन की।उसके दोस्तों से उसके बारे में जानकारी की।दोस्तों ने गांव के ही एक युवक द्वारा बाइक से ले जाने की जानकारी दी।पुलिस ने परिजन व अपहृत के दोस्तों से बात करने के बाद गांव में लगे सीसी कैमरे के फुटेज खंगाले।जिसमें युवक बालक को ले जाते दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने युवक को पकड़ लिया।
आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस ने आसपास गांव व जनपदों में दबिश देकर तीन और लोगों को उठाया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है,वह कक्षा छह में पढ़ता था। दो बेटियां हैं। मां शकीना व अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है बदमाश अपहृत बालक को बैग में भरकर ले गए हैं। पुलिस ने जिस युवक को पूछताछ के लिए उठाया है, उससे सात साल पहले परिजन के साथ नाली विवाद को लेकर मारपीट हुई थी।उसी से घटनाक्रम की तहकीकात होती चली गई।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने पूरे घटना क्रम की जानकारी दी।क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मामले की बारीकी जांच चल रही है।पुलिस की जीप में लगी गोली के निशान देखती पुलिस अधीक्षक।