आचार संहिता लागू कोई भी नया कार्य नही:ई-क्राप सर्वे में न करें लापरवाही:बीडीओ
*समय से सर्वे कार्य न होने पर होगी कार्रवाई
*आचार संहिता लागू कोई भी नया कार्य नई योजना निर्माण कार्य नही होगा
औरैया,संवाददाता:विकास खंड अछल्दा के सभागार में खंड विकास अधिकारी राम दुलार ने शनिवार को ई-क्राप सर्वे और आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन को लेकर बैठक की।
इसमें उन्होंने ई-क्राप सर्वे के लिए पंचायत सहायकों की ड्यूटी लगाई गई है।पंचायत सहायक इसमें रूचि नही ले रहे।इससे यह कार्य समय से पूरा नही हो पा रहा है।इसमें लापरवाही न करे और समय से कार्य पूर्ण करें।
बीडीओ ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।कोई भी नया कार्य नई योजना निर्माण कार्य चालू नही किया जावेगा।
24 घंटे के अंदर सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए झंडा, बैनर, पोस्टर, होर्डिंग,वाल पेंटिंग आदि गावों से हटा दिए जाएं।
इस दौरान एडीओ आईएसबी प्रवीण कुमार,सचिवो में गौरवेंद्र पाल,सुरेंद्र प्रजापति,अब्दुल करीम, हेमंत शर्मा,प्रशांत यादव,नीरज पांडेय,गौरव यादव,राजीव यादव,वरिष्ठ सहायक अमित दुबे,राम कुमार दुबे समेत पंचायत सहायक,ब्लाक स्टाफ उपस्थित रहा।