ब्लाक प्रमुख शरद का जगह-जगह स्वागत:ओपन जिम बनबाने हेतु निधि से 10 लाख रुपए देने का भरोसा
*भाजपा में दुबारा वापसी पर ब्लाक प्रमुख का जगह-जगह स्वागत सत्कार औरैया,संवाददाता:भाजपा में ब्लाक प्रमुख शरद सिंह राना की पार्टी में दुबारा वापसी होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जगह – जगह स्वागत सम्मान किया।
गांव सेऊपुर में बीडीसी हरिओम राजपूत के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख शरद कुमार सिंह राना को चॉदी का मुकुट,शाल ओढ़ाकर और फूलों की माला पहनाकर बीडीसी हरि ओम राजपूत समेत ग्रामीणों में बीरेंद्र सिंह,श्रीराम राजपूत, श्याम सुन्दर लाल दोहरे, राधे श्याम बाबा आदि ने स्वागत किया।
स्वागत से अभिभूत होकर ब्लाक प्रमुख ने कहा कि गांव में 3 बीघा भूमि पर ओपन जिम पार्क बनवाने के लिए 10 लाख रुपए निधि से देने का आश्वासन देते हुए कहा कि चुनावी आचार संहिता समाप्त होने बाद यह कार्य की प्रक्रिया शुरु करा दी जावेगी।इसी क्रम में आशुतोष सिंह गौर, लालमन यादव प्रधान ,बीडीसी भोले यादव दिबारी लाल, सलीम खान आदि को भी सम्मानित किया।
ब्लाक प्रमुख ने शनिवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा के समक्ष लखनऊ आवास पर शनिवार को अपनी टीम के साथ पार्टी में फिर भाजपा में वापसी की।रविवार को लखनऊ से वापसी आने पर ब्लाक प्रमुख का नगरिया चौराहा,प्रेमनगर,बझेरा, दशहरा,वीरपुर आदि में ग्रामीणों और पार्टीजनों ने स्वागत किया।