बड़ा हादसा टला:ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दूर गिरा पिछला पहिया चढ़ा वाइक क्षतिग्रस्त
औरैया,संवाददाता:अछल्दा-मोहम्दाबाद मार्ग स्थित गांव तेहराजपुर के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वें अंडर ग्राउंड पुल सर्विस रोड़ पर तीव्र गति से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टकराने पर चालक दूर जा गिरा बाइक के ऊपर से पिछला पहिया निकलने पर क्षतिग्रस्त हो गई।आसपास के ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को रोक लिया।बाइक चालक के हल्की चोटे आई है।सूचना पर पुलिस पहुंची।
गांव रूपपुर निवासी अवनीश यादव पुत्र हाकिम सिंह बाइक से दोपहर डेढ़ बजे करीब गांव लौट रहे थे।एक्सप्रेस वें के सर्विस रोड छछुंद की तरफ से ट्रैक्टर ट्राली में भूसा भरा चालक तीव्र गति से आ रहा था। मोहम्दाबाद रोड़ एक्सप्रेस वे पुल क्रॉस पर बाइक में टक्कर मारने से वाइक चालक अवनीश दूर जा गिरे।बाइक पर ट्रेक्टर का पिछला पहिया निकलने से क्षतिग्रस्त हो गई।ग्रामीणों ने ट्रेक्टर चालक को रोक लिया चालक ने गुदरी गांव के ट्रेक्टर मालिक को फोन करके बुलबा लिया।अवनीश के शरीर पर हल्की चोटे आई।सूचना पर रूपपुर ग्राम प्रधान रामवीर यादव भी पहुंच गए। दोनो पक्षों में आपसी समझौता मौका पर हुआ ट्रेक्टर मालिक ने पुरानी बाइक की कीमत में 50 हजार की नगदी देकर सभी की सहमति में लिखित समझौता हुआ।अछल्दा थाना उपनिरीक्षक राम निवास यादव ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया।