अपराध करके नोयडा भागने वाला:शातिर अपराधी अछल्दा पुलिस ने किया गिरफ्तार
*जबरदस्ती प्लाट का बैनामा कराने का बना रहा था दबाव
अछल्दा पुलिस की गिरफ्त में शातिर सलमान उर्फ कातिया
औरैया,संवाददाता:पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थाना अछल्दा पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को गुरूवार सुबह 11:45 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वें के पास मोहम्दाबाद रोड़ से गिरफ्तार किया।
मुखविर की सूचना पर थानाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव,उपनिरीक्षक सुरेश कुमार,उपनिरीक्षक सतीश चंद्र, कांस्टेबल मोहन सिंह व मनोज कुमार ने पुलिस टीम के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से सौ मीटर पहले सलमान उर्फ कातिया निवासी गांव दलीपपुर को एक तमंचा 315 बोर व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष ने बताया गैंगस्टर अपराधी सलमान का गांव समेत आस पास भय कायम है।वह अपराध करने के बाद नोएडा भाग जाता है और वहां दिखावे के लिए बेकरी पर काम करता है। 28 फरवरी 2024 को वह मुकदमे की पेशी के लिए यहां आया था उसके बाद से ही वह गांव में सूरजमुखी निवासी गांव दलीपपुर से जबरदस्ती प्लांट का बैनामा कराने का दबाव बना रहा था जिसका मुकदमा दर्ज किया गया। बिधूना, दिबियापुर,अछल्दा थाना में विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे पंजीकृत हैं।