होली मिलन में उड़ा अबीर गुलाल:फाग में पार्टीजनों से रूबरू हुए सांसद ने बजाया झीका औरैया,संवाददाता:होली मिलन समारोह विकास खंड भाग्यनगर के गांव जुआ मुड़ेना में शुक्रवार शाम पांच बजे होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें फाग हुई।
इटावा लोकसभा सांसद डा.राम शंकर कठेरिया ने केंद्र की योजनाओ की जानकारी के साथ पार्टीजनों से रूबरू होकर फाग का आनंद लिया।
कार्यक्रम गांव में पार्टी के शशांक त्रिपाठी के आवास पर हुआ जिन्होंने सांसद को शाल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।फाग में सांसद ने झीका बजाकर अभिवादन किया।फाग के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।अबीर गुलाल लगाया गया।
मौके पर ब्लाक प्रमुख शरद कुमार सिंह राना,ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडे, सरनाम सिंह शाक्य,अनिल त्रिपाठी,मनीष त्रिपाठी,मान सिंह राजपूत,सिद्धार्थ मिश्रा,कमलेश अवस्थी,सुखबीर यादव,अमित अवस्थी रामनरेश दीक्षित आदि मौजूद रहे।