25 हजार का ईनामी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,पैर में लगी गोली,सैफई में चल रहा उपचार
औरैया,संवाददाता:एसओजी समेत थाना अछल्दा व सहार पुलिस ने सयुंक्त अभियान के तहत शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर बाइक से जा रहे गैंगस्टर व गोकशी का वांछित 25 हजार रुपए का इनामी आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया उसने अपने को बचाव करते पुलिस पर तमंचे से फायर झोंक दिया।पुलिस पार्टी ने बचाव में फायर करने पर गोली आरोपी के बाएं पैर में लगने से घायल हो गया एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया प्राथमिक उपचार बाद उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई रेफर कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम जानकारी देती
थाना सहार क्षेत्र के गांव पुर्वा रावत निवासी अनीश उर्फ अनश
पर गोकशी के मामले में 25 हजार का इनाम घोषित होने पर पुलिस को तलाश थी।पुलिस की ओर से गैंगस्टर की करवाई
मुखबिर की सूचना पर सयुंक्त पुलिस ने टीम शनिवार सुबह भगवंतापुर गांव के पास चैंकिग लगाई।वांछित आरोपी बाइक से बिधूना की तरफ जा रहा था। जैसे ही उसने पुलिस को देखते हुए बाइक मुड़ाकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसकी घेराबंदी करने पर पुलिस पर तमंचे से फायर करने पर पुलिस की ओर से बचाव में की गई फायरिंग से गोली आरोपी के बाएं पैर में घुटने के नीचे जा लगने से घायल होकर गिर पड़ा।सहार सीएचसी में भर्ती कराया।प्राथमिक उपचार बाद डा.ने सैफई रेफर कर दिया।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि आरोपी पर औरैया, मैनपुरी,इटावा के थानों में कई मुकदमें दर्ज है 25 हजार का ईनामी था।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने मौके पर पहुचंकर जांच पड़ताल करते हुए सीओ अशोक कुमार सिंह से जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिए।