फुट ओवर ब्रिज की बदलेंगी 40 पटिया,20 तक किया जाएगा चालू:अछल्दा स्टेशन पर नया बनेगा ब्रिज
*मरम्मत के दौरान पटिया गिरने से बाल बाल बचा कर्मचारी
*रेलवे ट्रेक पार कर यात्री पहुंच रहे दूसरे प्लेटफार्म पर
औरैया,संवाददाता:रेलवे स्टेशन अछल्दा के फुट ओवरब्रिज की मरम्मत का कार्य मंगलवार से शुरू हो गया है।दो टीमें काम में जुटी है।जर्जर हो चुकी 40 पटियां बदलने के बाद 20 मार्च तक फुट ओवर ब्रिज चालू कर दिया जाएगा।मरम्मत के दौरान एक पटियां गिरने से कर्मचारी बाल -बाल बच गया।फुट ओवर ब्रिज बंद होने से अभी यात्री जान जोखिम में डाल ट्रैक पार कर प्लेटफार्म पर पहुंच रहे है।रेलवे सूत्र बताते है कि स्टेशन पर नया फुट ओवर ब्रिज बनाने की प्रक्रिया चल रही है।
24 फरवरी को फुट ओवर ब्रिज की एक पटिया निकल कर गिर पड़ी थी।युवक व महिला बाल-बाल बच गई थी। तीन पटिया चटक गई थी।फुट ओवर ब्रिज पूरी तरह बंद कर दिया था। तब से यात्री ट्रैक पार कर दूसरे प्लेटफार्म पर पहुंच रहे है।कई दशक पुराने फुट ओवर ब्रिज की हालत ठीक नहीं है।शुक्रवार 1 मार्च को काम शुरू हुआ था।पर कुछ देर होने के बाद बंद कर दिया गया था।
मंगलवार 5 मार्च को कानपुर से आए अवर अभियंता गंगा सिंह के नेतृत्व में सात कर्मचारियों की टीम फुट ओवर ब्रिज की मरम्मत कर रही जो सीमेंट की पटियां नीचे लोहे की चादर लगाने का काम चल रहा।बताया गया कि पांच दिन में वेल्डिंग कार्य पूरा हो जाएगा।
वही इटावा के आईओ डब्ल्यू सौरभ की देखरेख में ठेकेदार के 14 कर्मचारी सीमेंटिड पटियां ढालने का काम करने में जुटे है।इन्हें 15 दिन में फुट ओवर ब्रिज में लगा दिया जाएगा। स्टेशन पर बनेगा नया फुट ओवरब्रिज …
रेलवे सूत्र बताते है कि स्टेशन पर नया फुट ओवर ब्रिज बनाया जावेगा जो पुराने पुल से पूर्वी साइड टिकट घर टीन शेड किनारे और रेलवे ग्राउंड उत्तरी साइड आवास की तरफ निर्माणाधीन पानी टँकी से बनेगा।इसके लिए सर्वे का काम हो चुका है।इसका प्रस्ताव मंडल कार्यालय को भेजा गया है।वहां से रेलवे बोर्ड भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।